जानिए कौन हैं सावजीभाई ढोलकिया, जिन्हें पद्म श्री मिलने पर परिवार ने 50 करोड़ का हेलीकॉप्टर गिफ्ट किया?

0
403

नई दिल्ली। न्यूज़ डेस्क।जैसा की हम सभी जानते है गुजरात में सूरत के हीरा कारोबारी सवजीभाई ढोलकिया अपनी अलग पहचान बना चुके है। यह वही कारोबारी हैं..जो दिवाली पर बोनस के रूप में 600 कर्मचारियों को कार और 900 कर्मचारियों को एफडी देने पर काफी ज्यादा,कामयाब नज़र आए हैं। आपको जानकारी दे दिया जाए कि इन्हें अपने कर्मचार‍ियों को दिवाली में बतौर गिफ्ट कार, फ्लैट, स्कूटर जैसे उपहार देने के लिए बिल्कुल फ़ेमअस माने जाते है, लेकिन समाज-सेवा करने में भी पीछे नहीं हटते है। हाल ही सरकार ने इन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, तो इनके परिवार ने करोड़ों का तोहफा भी दिया था।

आपको जानकारी दे दिया जाए कि केंद्र सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर सवजीभाई को उनके परिवार ने गिफ्ट के रूप में 50 करोड़ का हेलीकॉप्टर देते नज़र आए है। इतना महंगा गिफ्ट मिलने पर सवजीभाई ढोलकिया ने खुलासा किया कि , ‘मुझे नहीं पता था कि मेरे परिवार ने मुझे ऐसा गिफ्ट देने का निर्णय लिया होगा। मगर..जो दिया है, यह मेरे स्वभाव से थोड़ा अलग प्रतीत होता हैं। मैंने इसे तहे दिल से स्वीकार करता हूँ। परिवार का प्यार मेरे लिए सबसे अहम चीज है।” इसके बाद उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि, अब लोगों को इमरजेंसी में हमारी ओर से हेलीकॉप्टर दिए जाएंगे।

आपको जानकारी दे दिया जाए कि सवजीभाई ने खुलासा किया है कि, ‘मैं हमेशा देने में विश्वास रखता हूं। अब मुझे परिवार ने कुछ दिया है, तो यह मेरे लिए बहुत ज्यादा खुशी की बात है।’, वहीं, सवजीभाई के भाई तुलसीभाई ने भी खुलासा किया है कि- ‘मेरे भाई वर्षों से अपने कर्मचारियों को महंगे दिवाली गिफ्ट देकर लोगों का खुश करते आ रहे है। हम समाजसेवा भी खूब किया करते हैं। आपको जानकारी दे दिया जाए कि सौराष्ट्र में पानी की समस्या को दूर करने के ल‍िए वॉटर-रिजर्व भी कराया है। वहां के गांवों में वाटर हार्वेस्टिंग के लिए भी कई काम करते दिखाई दिए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here