नेत्रदान को जनआंदोलन बनाने में जेबी बहल द्वारा जीवन का अहम समय देना प्रेरणास्रोत: संजीव अरोड़ा

0
860
होशियारपुर । रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी की विशेष बैठक प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में वैष्णों धाम भरवाई रोड स्थित कार्यालय में हुई। इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सर्वसम्मति से पूर्व प्रधान जे.बी. बहल को सोसायटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया। इस मौके पर प्रधान संजीव अरोड़ा ने कहा कि श्री बहल ने नेत्रदान को जनआंदोलन बनाने में अपने जीवन का अहम समय दिया है तथा इनके प्रयासों से ही सोसायटी आज लोगों को नेत्रदान से जोडऩे में सफल हो पाई है। श्री अरोड़ा ने कहा कि इनके चेयरमैन बनने से इनके मार्गदर्शन एवं अनुभव से सोसायटी द्वारा और भी तेजी से जागरुकता फैलाई जाएगी ताकि अंधेपन का शिकार लोगों को रोशनी मिल सके। उन्होंने कहा कि जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान का महत्व हम तब तक बताते रहेंगे जब तक प्रत्येक व्यक्ति इन दोनों के प्रति पूरी तरह से जागरुक नहीं हो जाता। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा वैष्णो धाम मंदिर प्रबंधक कमेटी के सहयोग से मंदिर परिसर में कार्यालय खोला गया है ताकि मंदिर में आने वाले लोग भी नेत्रदान के प्रति जागरुक हो सकें तथा आसानी से संस्था तक पहुंच कर सकें। इस मौके पर नवनियुक्त चेयरमैन जेबी बहल ने सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि नेत्रदान मुहिम को जिस उद्देश्य से उन्होंने शुरु किया था उसे सभी पदाधिकारी एवं सदस्ये पूरी मेहनत और लग्न के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में श्री अरोड़ा की अगुवाई में सोसायटी की तरफ से लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ वर्कशाप लगाकर उन्हें नेत्रदान की प्रक्रिया संबंधी जागरुक किया जाना सराहनीय है ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें। इस अवसर पर सचिव प्रिं. डी.के शर्मा, विजय अरोड़ा, अमित नागपाल, दीपक मेंहदीरत्ता, नवजोत सिंह सैनी, मंदिर कमेटी के प्रधान शाम लाल चौधरी, महिंदर पाल गुप्ता, विजय कश्यप, सुरिंदर शर्मा, मिंटू मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here