
आतंकी संगठन आईएस ने नया वीडियो जारी किया है। इसमें अमेरिकी लड़ाका ओरलैंडो के एक नाइटक्लब पर गोलीबारी करने वाले उमर मतीन की तारीफ की गई है। वीडियो में अमेरिका पर और हमले करने की धमकी दी गई है।
फॉक्स न्यूज की खबर के मुताबिक, यह वीडियो खूंखार आतंकी समूह ने रविवार को जारी किया। अफगान मूल के बंदूकधारी उमर मतीन ने फ्लोरिडा के एक गे नाइटक्लब के अंदर 49 लोगों की हत्या करने की घटना के ठीक एक हफ्ते बाद यह वीडियो आया है। मतीन ने हमले के दौरान ही इस्लामिक स्टेट से अपना संबंध बताया था।
मुस्लिमों को उकसाया
गैर सरकारी आतंकवाद निरोधी संगठन (एसआईटीई) द्वारा जांच किए गए नए वीडियो में अमेरिकी लड़ाका अन्य मुस्लिमों को उकसा रहा है। इसमें मतीन के कृत्य से प्रभावित होने के लिए कहा रहा है। अबु इस्माइल अल अमेरिकी के हवाले से कहा गया है कि खलीफा के सिपाहियों में से एक उमर मतीन उन थोड़े से लोगों में से है, जो खुदा के सच्चे बंदे हैं।
सेना जैसी वर्दी में
अल अमेरिकी अंग्रेजी में बोल रहा है। वह एक रेगिस्तान में सेना जैसी वर्दी पहने दिख रहा है और उसने एक राइफल पकड़ी हुई है। एसआईटीई के मुताबिक, यह वीडियो पश्चिमी इराक में आईएस की शाखा ने जारी किया है। वीडियो में फ्रांस, इंडोनेशिया, रूस और उज्बेकपृष्ठभूमि के आईएस के आतंकी दिख रहे हैं।