- बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में भीड़भाड़ वाले बाजार के इलाके में शनिवार को हुए 2 बम धमाकों से कम से कम 82 लोगों की मौत हो गई है तथा 200 लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस तथा मेडिकल सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार मध्य रात बगदाद के कर्राडा में विस्फोटकों से भरे एक ट्रक से विस्फोट किया गया जिसमें करीब 80 लोगों की मौत हो गई तथा कम से कम 200 लोग घायल हो गए। इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह एक आत्मघाती बम विस्फोट था।
पुलिस ने कहा कि रमजान के इस पवित्र महीने में लोग कर्राडा की बाजार में खानपान में व्यस्त थे तभी यह विस्फोट हुआ। उन्होंने कहा कि इसमें मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
पुलिस के अनुसार उत्तरी बगदाद के अल-शाब बाजार में शनिवार रात सड़क के किनारे एक विस्फोट हुआ जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई।
इराकी सेना की ओर से पिछले महीने आईएस के आतंकवादियों को फालुजा से खदेड़ने के बाद यह सबसे बड़ा हमला है। फालुजा आतंकवादियों का मजबूत गढ़ था तथा यहां से आतंकवादी हमलों को अंजाम देते थे। इराकी सेना ने 26 जून को फालुजा से आईएस को मुक्त करने की घोषणा की थी। (वार्ता)