भ्रष्टाचारी सरकारों की वजह से महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ी – संदीप सैनी

0
753

होशियारपुर। आम आदमी पार्टी पंजाब के ट्रेड विंग राज्य ज्वाइंट सचिव संदीप सैनी ने एक प्रेस बयान के द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि त्योहारों के इन दिनों में सरकारों की भ्रष्टाचार पूर्ण नीतियों के कारण महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है जिस कारण त्योहारों की मिठास एवं खुशी फिकी पढ़ती जा रही है उन्होंने कहा कि पता नहीं जनता द्वारा चुनी हुई राजनीतिक पार्टियां सत्ता हासिल होने पर के बाद चंद पूंजीपतियों के हाथों का खिलौना कैसे बन जाती हैं और जनता की आर्थिक लूट को बढ़ावा देने वाली नीतियों को बढ़ावा देने बाली नीतियों को प्राथमिकता देती हैं आज देश में एक तरफ त्योहारों की खुशियों को मनाने के लिए जनता तैयारियां कर रही है वहीं सरकार महंगाई को काबू करने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है उन्होंने कहा कि केंद्र एवं पंजाब सरकार की आम जनता के प्रति जवाबदेही कार्यशैली बनती है कि वे जनता को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए नीतियां लेकर आए मगर सरकारें आज आम जनता के सेवक ना होकर व्यापारी बन चुकी हैं और आम जनता के हितों की बात करने वाली नीतियां लाने की बजाय उसकी आर्थिक लूट को बढ़ावा देने वाली नीतियों को लागू कर रही हैं संदीप सैनी ने कहा कि आज आम जनता रोजी रोटी के चक्कर में इस कदर बेबस और लाचार हो चुकी है कि उसे त्योहारों के आने की खुशी कम और चिंता ज्यादा सता रही है की कैसे वह अपने परिवारों के साथ इन त्योहारों को मनाएंगे उन्होंने कहा कि आज खाद्य वस्तुएं आम जनता की पहुंच से लगभग बाहर होती जा रही हैं और सरकार का इनके रेटो पर कोई कंट्रोल नहीं रहा है आज कालाबाजारी और चोर बाजारी का पूरे देश में बोलबाला है उन्होंने कहा कि देश आज केंद्र में भाजपा एवं प्रदेश में कांग्रेस की सरकार की कार्यशैली पर आंसू बहा रहा है उन्होंने कहा कि त्योहारों का यह सीजन आम जनता के सामने सरकारों की घटिया कार्यशैली को उजागर करता जा रहा है संदीप सैनी ने केंद्र सरकार एवं प्रदेश की कांग्रेसी सरकार से अपील करते हुए कहा कि वह महंगाई को जल्द से जल्द काबू करें ताकि देशवासी अपने परिवारों के साथ खुशी खुशी इन त्योहारों का आनंद उठा सकें
उन्होंने कहा कि सरकारे जल्द से जल्द खाद्य वस्तुओं के बढ़े हुए रेटों को कम करते हुए आम जनता को राहत प्रदान करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here