नई दिल्ली: (न्यूज़ नेटवर्क) विदेश मंत्रालय ने दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया है कि भारतीय नागरिक शहज़ादी खान को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 15 फरवरी को फांसी दे दी गई। खान, जो केयरटेकर के रूप में काम कर रही थी, को 4 माह के बच्चे की हत्या का दोषी पाया गया था।
यह जानकारी उस वक्त सामने आई जब शहज़ादी खान के पिता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उसकी कानूनी स्थिति के बारे में जानकारी मांगी थी। मामला सामने आने के बाद इस पर कूटनीतिक चर्चा भी हुई थी, लेकिन आख़िरकार फांसी की सज़ा पर अमल कर दिया गया।