भारत की शर्मनाक हार: 29 साल के विश्व कप इतिहास में पाक ने पहली बार हराया, बाबर और रिजवान ने छीनी जीत

0
445

 

खेल समाचार। न्यूज़ डेस्क ।  टी-20 विश्व कप में भारत की खराब शुरुआत हुई है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया के पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 13 गेंद शेष रहते ही यह मैच अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी भारत के 11 खिलाड़ियों पर भारी रहे। ये तीन खिलाड़ी हैं- मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी।

29 साल के विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान ने पहली बार भारत को शर्मनाक तरीके से हराया है। दरअसल, टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच विश्व कप के इतिहास का पहला मुकाबला 1992 में खेला गया था और तबसे भारत एक बार भी पाकिस्तान से वर्ल्ड कप के मैचों में नहीं हारा था, लेकिन ये सिलसिला आज टूट गया।
वनडे और टी-20 विश्व कप मिलाकर टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 मैच खेले हैं। टी-20 विश्व कप में दोनों के बीच छह मैच हुए हैं। इसमें से पांच भारत और पाकिस्तान ने एक मैच जीता है। वहीं, वनडे विश्व कप में दोनों टीमें सात बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इन सभी में भारत ने जीत दर्ज की है।

भारत अब न्यूजीलैंड से भिड़ेगा
टीम इंडिया अब अपना अगला मुकाबला 31 अक्तूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब हर मुकाबले को जीतना जरूरी हो गया है। वहीं, पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 26 अक्तूबर को खेलना है।

बाबर-रिजवान के बीच 152 रन की अटूट साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम (66*) और मोहम्मद रिजवान (63*) ने पाकिस्तान को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 152 रनों की अटूट शतकीय साझेदारी हुई। बाबर आजम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना 21वां और मोहम्मद रिजवान ने नौवां अर्धशतक जड़ा।

रोहित और राहुल सस्ते में लौटे पवेलियन
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की खराब शुरुआत हुई। हिटमैन रोहित शर्मा शून्य को केएल राहुल तीन रन बनाकर आउट हुए। दोनों सलामी बल्लेबाजों को शाहिन शाह अफरीदी ने पवेलियन भेजा। बता दें कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा सातवीं बार शून्य पर आउट हुए।

कप्तान कोहली ने बनाए सर्वाधिक 57 रन
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 49 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाए। विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह कोहली का तीसरा अर्धशतक था। टी-20 विश्व कप में विराट कोहली बतौर कप्तान भारत के लिए फिफ्टी लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। बता दें कि यह पहला मौका था जब पाकिस्तान टीम विश्व कप में विराट को आउट कर पाई है।

पंत ने दिया 39 रनों का योगदान
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 30 गेदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 39 रनों की बेहतरीन पारी खेली। पंत और विराट कोहली के बीच चौथे विकेट के लिए 53 रन की अर्धशतकीय साझेदारी हुई।
सूर्यकुमार, हार्दिक और जडेजा ने किया निराश
टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर का भी साथ नहीं मिला। सूर्यकुमार यादव 11, रविंद्र जडेजा 13 और हार्दिक पांड्या मात्र 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

पाकिस्तान के लिए शाहिन शाह ने की बेहतरीन गेंदबाजी
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और हरिस रऊफ ने अच्छी गेंदबाजी की। अफरीदी ने अपने चार ओवरों में 31 रन देकर तीन अहम विकेट झटके। वहीं रऊफ ने चार ओवरों में 25 रन देकर एक विकेट लिया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here