कैटल पाऊंड फलाही की खस्ता हालत को देखते हुये नई सोच संस्था ने दिया जि़लाधीश को मांग पत्र

0
287

होशियारपुर ( तरसेम दीवाना ): नई सोच वैल्फेयर सोसायटी के सदस्यों द्वारा संस्थापक अध्यक्ष एवं जि़ला पशु कल्याण सोसायटी के सदस्य अशवनी गैंद की अध्यक्षता में डिप्टी कमिशनर होशियारपुर संदीप हंस से मिलकर कैटल पाऊंड फलाही के खस्ता हालातों के बारे में चर्चा की गई और कमियों को पूरा करने के लिए मांग पत्र दिया गया। मांग पत्र देते समय पूर्व पार्षद श्री सुरेश भाटिया (बिट्टू) विशेष तौर पर उपस्थित हुये। गैंद ने डिप्टी कमिशनर को बताया कि कैटल पाऊंड फलाही की हालत बहुत खराब है। चारे और अन्य कमियों के कारण पिछले 3 साल में 1300 के करीब लवारिस गौधन अपनी जान गंवा चुका है। मांग पत्र में सदस्यों द्वारा 8 मुख्य मांगो के बारे में अवगत् करवाया गया जैसे कि अगर किसी लवारिस गऊधन की मृत्यु नगर निगम की हद से बाहर होती है तो उसे उठाने व दफनाने के लिए इन्तज़ाम करने सम्बन्धी, कैटल पाऊंड में छोटे बछड़ों, सांडो, गऊमाता के अलग-अलग रखने सम्बन्धी, तुड़ी एवं चारे का पक्का इन्तज़ाम करने सम्बन्धी, कैटल पाऊंड की देखभाल कर चुकी संस्था को मिली ग्रांट की जांच सम्बन्धी चर्चा की गई। चर्चा उपरान्त डिप्टी कमिशनर संदीप हंस ने नई सोच संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुये यकीन दिलाया कि आप द्वारा रखी गई सभी मांगे जायज़ हैं और जल्द ही कैटल पाऊंड फलाही का दौरा करने के पश्चात सभी कमियों को दूर किया जायेगा और संस्था के सदस्यों का सहयोग भी लिया जायेगा और लवारिस गौधन की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जायेगा और कैटल पाऊंड को गऊशाला की तर्ज पर विकसित किया जायेगा। इस अवसर पर यशपाल शर्मा, अमन, मधुसूदन तिवारी, अजय जोशी, दविन्द्र गुप्ता, नीरज आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here