पिछले तीन माह में 10 आंखें दान ली और 14 लोगों के करवाए गए हैं आप्रेशन: संजीव अरोड़ा

0
484

होशियारपुर । रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की जनरल हाउस की बैठक मईया जी असी नौकर तेरे वैष्णो धाम स्थित कार्यालय में प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर चेयरमैन जेबी बहल सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए संजीव अरोड़ा ने बताया कि सोसायटी की तरफ से पिछले 3 माह में 10 आंखें दान ली गई हैं और 14 लोगों के कार्निया ट्रांसप्लांट आप्रेशन करवाए गए हैं। जिस संबंधी और जानकारी भी उन्होंने सदस्यों के साथ सांझा की। अरोड़ा ने बताया कि नेत्रदान प्रणपत्र भरने संबंधी मुहिम को और तेज करने की जरुरत है। हालांकि पहले के मुकाबले लोग अब अधिक संख्या में आगे आने लगे हैं फिर भी कहीं न कहीं लोगों के मनों में इसे लेकर कोई संशय अवश्य है। जिसे दूर करने के लिए सोसायटी को जारुकता मुहिम के तहत और सैमीनार लगाने एवं बैठकें करनी होगी। इसलिए सभी सदस्य मुहिम में तेजी लाने के प्रयास करें। इस अवसर पर जेबी बहल ने सदस्यों से कहा कि जैसा कि स्कूल एवं कालेज अब खुल चुके हैं तो बच्चों एवं युवाओं को नेत्रदान के महत्व से अवगत करवाना बहुत जरुरी है। उन्होंने बताया कि स्कूल एवं कालेज प्रबंधकों के सहयोग से जल्द ही सैमीनार लगाए जाएंगे और इसके साथ ही शहर में होने वाले बड़े आयोजनों में भी नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जाएगा। जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया। इस दौरान पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नेत्रदान मुहिम में तेजी लाने संबंधी अपने-अपने सुझाव एवं विचार किए। बैठक में कुलदीप राय गुप्ता, प्रिं. डीके शर्मा, गोपी चंद कपूर, राजेश नकड़ा, विजय अरोड़ा, अविनाश सूद, अमित नागपाल, जसवीर सिंह,  तरुण सरीन ,शाखा बग्गा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here