रोहतक में युवकों ने आरटीए स्टाफ के साथ की गाली गलौज, ओवरलोड वाहन का चालान काटने पर दी धमकी

0
305

रोहतक : ओवरलोड वाहन का चालान काटने पर कार सवार चार युवकों ने आरटीए (क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण) कार्यालय में घुसकर टीम के साथ गाली-गलौच की। विरोध करने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई। शिवाजी कालोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में इंस्पेक्टर लायकराम ने बताया कि वह क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण सचिव कार्यालय में तैनात है। वह अपनी टीम के साथ 5 मई की रात वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक को चेकिंग के लिए रोका गया। जिसमें ओवरलोड माल भरा हुआ था।

ओवरलोड मिलने पर टीम ने उसका चालान काट दिया। इसके बाद अगले दिन दीपक हुड्डा नाम का व्यक्ति अपने तीन साथियों के साथ कार में सवार होकर कार्यालय में आया। वहां पर चेकिंग टीम के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी और सरकारी कार्यालय में भी बाधा डाली।

इस मामले में शिकायत आई है, जिसके आधार पर एक नामजद समेत कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here