चब्बेवाल थाना पुलिस की ढीली कारगुज़ारी के विरोध में बेगमपुरा टाइगर फोर्स ने डी.जी.पी. पंजाब पुलिस का पुतला फूंका

0
397

होशियारपुर ( तरसेम दीवाना ) बेगमपुरा टाइगर फोर्स के दोआबा इंचार्ज सोमदेव संधी तथा दोआबा प्रधान अमरजीत संधी के नेतृत्व में डी.जी.पी. पंजाब पुलिस का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया गया। एक संयुक्त बयान में सोमदेव संधी तथा अमरजीत संधी ने कहा कि पिछले तीन दिनों से बेगमपुरा टाइगर फोर्स के जिला सचिव ओंकार बजरावर अस्पताल में दाखिल हैं। ओंकार बजरावर के साथ गांव बजरावर के ही कुछ उंची जाति के लोगों द्वारा उसे जातिसूचक गालियां निकाल कर मारपीट की गई थी। पुलिस के ध्यान में लाने के बावज़ूद भी तीन दिन बीत जाने के पश्चात भी अभी तक ना तो पुलिस ने ओंकार बजरावर के बयान लिए हैं और ना ही किसी अधिकारी ने वहां जा कर स्थिति का जायज़ा लेने की कोशिश की है। ऐसा प्रतीत होता है कि पंजाब की नई बनी सरकार ने पंजाब पुलिस की डयूटियां थानों से हटा कर किसी अन्य जगह लगा दी हैं तभी तो पुलिस कर्मचारी अपनी डयूटी अच्छी तरह से निभा नहीं पा रहे हैं। बेगमपुरा टाइगर फोर्स ने पुलिस प्रशासन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बहुत सारे इस तरह के मामले देखने में आते हैं जहां मारपीट होती है तथा पुलिस दूसरी पार्टी से पैसे लेकर दस पंद्रह दिनों तक पीडि़त का बयान ही नहीं लेती। परन्तु अब बेगमपुरा टाइगर फोर्स ने यह ठान लिया है कि अगर इस तरह का मामला दौबारा देखने को मिला तथा ओंकार बजरावर को इंसाफ ना मिला तो प्रदर्शन बड़े स्तर पर होगा। इस अवसर पर दोआबा इंचार्ज सोमदेव संधी, दोआबा प्रधान अमरजीत संधी, जिम्मी मल्ल मज़ारा, राजवीर सिंह गोपी, गुरप्रीत, अशोक कुमार, बलविंदर कुमार विक्की, बिट्टा गोपी, हीरा संधी, मेजर सिंह, जावेद रुपलाल, दर्शन राम, सोढी राम, कमलेश कुमारी, राज रानी, सोनिया कुमारी तथा अन्य साथी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here