हिमाचल आ रहे पर्यटकों के लिए जरूरी खबर

0
233

मनाली : लाहुल स्पीति जिले में नदी-नालों में उतरने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को पुलिस ने ऐसा करते पकड़े गए पर्यटकों से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला है। लाहुल-स्पीति प्रशासन ने नदी-नालों के किनारे प्रशासन व पुलिस ने सूचना बोर्ड लगाए हैं। लोगों व पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे व इनमें न उतरने का आग्रह किया है। पर्यटक इस चेतावनी को नजरअंदाज कर रहे हैं। थाना केलंग में बुधवार को दूरभाष पर गुप्त सूचना दी गई कि कुछ पर्यटक बिलिंग नाले के तेज बहाव के पास जाने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस दल मौके के लिए रवाना हुआ। मौके पर पर्यटक नाले में पानी के बहाव के पास अठखेलियां करते पाए गए। उनका पांच हजार रुपये का चालान किया गया।

पुलिस अधीक्षक लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि जिला पुलिस समस्त पर्यटकों से कानून व प्रशासन द्वारा जारी आदेश का पालन करने का आग्रह करती है। न मानने पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here