मैपल लीफ ट्रैवल एजैंसी की ठगी का शिकार हुए सैंकड़ों नौजवान, आत्महत्या करने की दी चेतावनी

0
315

अमृतसर,28 अप्रैल : अमृतसर के रंजीत एवेन्यू में  स्थित मैपल लीफ ट्रैवल एजैंट द्वारा की गई ठगी के शिकार सैंकड़ों नौजवान इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। मामला उस समय उजागर हुआ जब ठगी के शिकार जहांगीर निवासी सर्बजीत नामक एक नौजवान ने आत्महत्या करने का पऱयास किया।

उल्लेखनीय है कि नौजवानों ने यू.के. व कनाडा के वीजा के लिए मैपल लीफ ट्रैवल एजैंसी से सम्पर्क साधा था। इसके बाद नौजवानों ने इस एजैंसी के एजैंट के कहने पर यूनिवर्सिटी की फीसें भी भर दीं , पर मामला उस समय गंभीर हो गया जब यूनिवर्सिटी की ओर से मेल कर इन नौजवानों को बताया गया कि गलत दस्तावेज पाए जाने पर इनकी एडमीशंस कैंसिल कर दी गई हैं और उनकी फीसें भी इसलिए वापस नहीं होंगी क्योंकि इन नौजवानों ने यूनिवर्सिटी से धोखाधड़ी करने की कोशिश की है। इसके बाद नौजवानों ने मैपल लीफ ट्रैवल एजैंसी के कार्यालय समक्ष हंगामा किया और अपनी फीसें वापस करने को कहा।मगर ट्रैवल एजैंट वहां से भाग गए। जानकारी के अनुसार ये एजैंट एयरलाइन के स्टाफ की मदद से जाली वीजा पर लाखों रुपए लेकर लोगों को कनाडा व अमरीका जैसे देशों में भेजता था।

नौजवानों के अनुसार इन ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। पर उन्हें आज भी कोई इंसाफ नहीं मिला। नौजवानों ने पऱशासन को चेतावनी दी कि यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वे आत्महत्या कर लेंगे। नौजवानों का कहना है कि उनके माता-पिता ने बड़ी मुश्किल से फीसें भरी हैं और एजैंटों की फीसें भी भरी हैं।

मीडिया के सम्पर्क में तकरीबन 42 नौजवान आए हैं जिन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें यूनिवर्सिटी की तरफ से फीसें वापस न करवाई गईं तो वे आत्महत्या कर लेंगे जिसकी जिम्मेदार यूनिवर्सिटी, स्थानीय पऱशासन व राज्य सरकार पर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here