भारी मात्रा में भुक्की डोडे पोस्त बरामद, 3 गिरफ्तार

0
210

रूपनगर : जिला पुलिस मुखी डॉ. संदीप गर्ग के दिशा-निर्देशों के तहत व डी.एस.पी. तरलोचन सिंह की निगरानी में सिटी पुलिस ने 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 2 क्विंटल भुक्की डोडे पोस्त बरामद किया गया।

इस संबंध में प्रैस वार्ता के दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए डी.एस.पी. तरलोचन सिंह ने कहा कि मामला नं. 177 दिनांक 18 सितम्बर 2022 अ/ध 15-61-85 एन.डी.पी.एस. थाना सिटी रूपनगर की जांच दौरान 2 क्विंटल भुक्की डोडे पोस्त सहित आरोपी गुरमीत सिंह, मनप्रीत सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी पोवात थाना माछीवाड़ा एवं गुरदीप सिंह पुत्र हेम सिंह निवासी शेरगढ़ मंड थाना माछीवाड़ा जिला लुधियाना को कार समेत गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी रूपनगर के शामपुरा में किराए के मकान में रहकर नशीला पदार्थ बेचने का धंधा करते थे जिनसे पूछताछ में पता चला कि वह मध्य प्रदेश से भुक्की डोडे पोस्त मंगवाते थे और रूपनगर, मोहाली और कुराली क्षेत्रों में भुक्की डोडे की आपूर्ति करते थे।

डी.एस.पी. ने बताया कि आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और आरोपियों से कई अहम खुलासे होने की संभावना है। गौरतलब है कि जिला पुलिस ने नशीले पदार्थों और बुरे तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है जबकि रूपनगर रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर और एस.एस.पी. डॉ. संदीप गर्ग के नेतृत्व में बीते दिन पुलिस ने शहर की संदिग्ध कॉलोनियों में तलाशी अभियान चलाया गया। 2 क्विंटल भुक्की डोडे समेत आरोपियों की गिरफ्तारी को रूपनगर पुलिस एक बड़ा ऑपरेशन मान रही है। पुलिस टीम में इंस. पवन कुमार मुख्य अधिकारी सिटी थाना मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here