अमृतसर में मामूली विवाद में होशियारपुर के युवक की गोली लगने से मौत

0
487

होशियारपुर। अमृतसर के गेट हकीमां थानाक्षेत्र के तहत आनंद विहार कॉलोनी में सोमवार की रात जन्मदिन की एक पार्टी खूनी जश्न में बदल गई। मामूली बात को लेकर हुए झगड़े के दौरान दो पक्षों में करीब 100 राउंड फायर हुए। दोनों गुटों के बीच फायरिंग में होशियारपुर के गली गोशाला वाली निवासी सौरभ की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग वारदात स्थल से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही हकीमां गेट थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया।

– सौरभ का होशियारपुर में फ्रूट और सब्जी का होलसेल कारोबार है
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात करीब 11 बजे पुलिस ने घटनास्थल से करीब 20 चले हुए कारतूस भी बरामद किए हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सोमवार को विवेक नामक युवक ने होशियारपुर में रहने वाले अपने दोस्त सौरभ को यहां पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाया था। सौरभ का होशियारपुर में फ्रूट और सब्जी का होलसेल कारोबार है। सौरभ रात करीब 11:00 बजे आनंद विहार पहुंचा था। आनंद विहार में मैंडी नामक युवक के जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। इसमें 40 से 50 के करीब लोग शामिल थे। इस दौरान ही किसी मामूली बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। गाली गलौज के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

एक पक्ष के लोगों में से कुछ ने पिस्तौल निकाल ली और फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सौरभ को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी ने सौरव के शव को कब्जे में ले लिया और उसका पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस ने विवेक, प्रिंस, राहुल, रघु और मनदीप पर केस दर्ज कर लिया है। गेट हकीमां थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर परमवीर सिंह ने बताया कि मृतक के भाई विक्रम की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

लाइसेंसी हथियारों से किए फायर
हकीमां गेट थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर परमवीर सिंह ने बताया कि कल रात आनंद विहार में टैक्सी चालक मनदीप के घर पार्टी चल रही थी। इस दौरान कुछ लोगों ने अपने लाइसेंसी हथियारों से फायर किए, जिनमें एक फायर सौरभ को लग गया और उसकी मौत हो गई। इलाके में देखा जा रहा है कि कहां-कहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, ताकि उनकी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान की जा सके। ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here