होशियारपुर कम्प्यूटर डीलर्स एसोसिएशन ने जालंधर एसोसिएशन को प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में दी मात

0
75

होशियारपुर। होशियारपुर कम्प्यूटर डीलर्स एसोसिएशन की तरफ से प्रदर्शनी क्रिकेट मैच एचडीसीए की रेलवे मंडी क्रिकेट ग्राउंट में करवाया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान सुनील वर्मा ने बताया कि होशियारपुर कम्प्यूटर डीलर्स व जालंधर कम्प्यूटर डीलर्स के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए होशियारपुर टीम ने 15 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। साहिल जैन ने 68, अमित जैन ने 20, कमल ने 16, कप्तान सुनील वर्मा ने 14, सुमित शर्मा ने 9 रनों का योगदान दिया। जालंधर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए लक्की ने 2, मोहित ने 1, विपुल ने 1, प्रिंस ने 1, विपुल ने 1 विकेट प्राप्त किए। जालंधर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुई मात्र 133 रनों पर सिमट गई। प्रिंस ने 36, बलविंदर ने 14, मनजीत ने 10 रनों का योगदान दिया। होशियारपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सचिन ने 4, कंवर बडवाल ने 2, अजय सरोच ने 1 विकेट प्राप्त की। बढ़िया खेल का प्रदर्शन करने के लिए साहिल जैन को मैन ऑफ दी मैच, बैस्ट बॉलर प्रिंस जालंधर, बैस्ट फील्डर रसल सिंह का खिताब मिला। इस मौके पर विशेष तौर पर तरनजीत सिंह विशेष तौर पर पहुंचे। विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष तौर से पहुंचे राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी ने एसोसिएशन के प्रयास को सराहा और कहा कि ऐसे प्रयासों से बच्चों एवं युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़ता है। इस दौरान मैच को सफलतापूर्वक करवाने में अहम भूमिका निभाते हुए कुलदीप धामी ने कहा कि आज के दौर में स्वस्थ्य जीवनशैली के लिए कसरत से जुड़ना बहुत जरुरी है और सुबह की सैर एवं हलकी कसरत के साथ अगर कोई व्यक्ति किसी खेल के साथ जुड़ता है तो यह सोने पे सुहागे वाली बात है। उन्होंने एसोसिएशन के तमाम सदस्यों को इस सराहनीय प्रयास के लिए बधाई दी। इस अवसर पर सतिंदरा, डा. राजेश मेहता, रजिंदर सग्गी, तेजेश्वर सैनी दसूहा, डा. समरता सरोच सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here