सेंट सोल्जर कॉलेज के द्वारा सेहत जागरूकता शिविर आयोजित

0
366

चब्बेवाल . डेंगू के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूशन ऑफ फार्मेसी एंड पॉलिटेक्निक चब्बेवाल के छात्रों द्वारा अलग-अलग गांवों में सेहत जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। डीएमएलटी एंड सिविल डिपार्टमेंट के एचओडी इंजीनियर अमन कुमार के नेतृत्व आयोजित इन शिविरों के दौरान विद्यार्थियों यहां लोगों को डेंगू ओर चिकनगुनिया के बारे में जागरूक किया वहीं उन्हें हैल्थ किट भी वितरित किए गए। कालेज प्रिंसिपल जतिन वर्मा ने इन शिविरों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कालेज छात्रों ने चब्बेवाल समेत नजदीकी गांव लेहली खुर्द, जियान, बस्सी कलां ओर जंडोली इत्यादि में लोगों को डेंगू से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने लोगों को सेहत विभाग की ओर से शुरू किए अभियान ड्राई डे फ्राइडे में भाग लेते हुए हफ्ते में दो बार घर में रखे गमलों ओर कूलर आदि का पानी बदलने ओर घर के आस-पास पानी खड़ा ना होने देने के लिए प्रेरित किया। इन शिविरों सफल बनाने में समूह कालेज स्टाप ने सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here