जनगाथा / जालंधर / महीनों संताप झेलने के बाद शहर की पॉश आबादी गुरु तेग बहादुर नगर, बूटा मंडी व आसपास के बड़े क्षेत्र की सीवरेज जाम की समस्या का हल होना शुरू हो गया है। पार्षद अरुणा अरोड़ा, पार्षद हरशरण कौर हैप्पी तथा पार्षद पवन कुमार ने इस काम को लेकर निगम पर लगातार दबाव बना रखा था जिसके चलते आज निगम ने मौके पर काम शुरू करवा दिया।
इन तीनों पार्षदों ने बताया कि कुछ माह पहले निगम ने टैलीफोन एक्सचेंज के सामने मेन सीवर लाइन में समस्या आने के कारण बाइपास बनाकर लाइन जोड़ी थी जिस कारण सीवरेज के फ्लो में समस्या आ रही थी और गुरु तेग बहादुर नगर तथा काफी दूर तक सीवरेज लाइनें जाम होनी शुरू हो गई थीं। कुछ माह पहले हुए पार्षद चुनावों में सीवरेज जाम का मुद्दा मुख्य रूप से उभरा था और इन पार्षदों ने वार्ड निवासियों से वायदा कर रखा था कि जल्द उनकी समस्या का हल कर दिया जाएगा। इन पार्षदों ने बताया कि सीवरेज खुदाई के दौरान एक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी जिस कारण इस कार्य को बंद कर दिया गया था। कई महीने लटक जाने के बाद अब यह कार्य पुन: शुरू हो गया है।