सरकारी मिडल स्कूल छावनी कलां को मिला स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार

0
201

होशियारपुर :  शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों में सफाई, जल बचाव एवं अन्य माणकों के तहत चलाए गए अभियान के तहत सरकारी मिडल स्कूल छावनी कलां को पानी बचाओ में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रदान किया गया है। स्कूल मुखी रेनू ने बताया कि स्कूल द्वारा विभाग द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए जहां शिक्षा स्तर में गुणात्तमक सुधार लाया गया है वहीं पर्यावरण संरक्षण हेतु भी काम किया जाता है। जिसके तहत जल बचाओ को पहल के आधार पर रखा गया है। क्योंकि, जल है तो कल है। उन्होंने अवार्ड प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी गुरशरन सिंह व एलीमेंट्री इंजी. संजीव गौतम का धन्यवाद किया। जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी गुरशरन सिंह व एलीमेंट्री इंजी. संजीव गौतम ने कहा कि इस अभियान में समस्त स्कूलों का सराहनीय सहयोग रहा है तथा उन्हें खुशी है कि शिक्षा एवं स्वच्छता को लेकर स्कूलों में पहले से कहीं ज्यादा सुधार आया है तथा उम्मीद है कि भविष्य में भी इन सुधारों में और भी निखार आएगा। इस मौके पर उपजिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार व सुखविंदर सिंह, प्रिं. राजन अरोड़ा, प्रिं. शैलेन्द्र ठाकुर, प्रिं. जतिंदर सिंह, सतीश कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here