दाह संस्कार करते समय ग्रंथी के निकले आंसू

0
155

खडूर साहिब : खडूर साहिब में नशे की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिवार ने बेटे की मौत के लिए नशे को जिम्मेदार ठहराया। शनिवार को मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान युवक के पिता जसविंदर सिंह ग्रंथी भावुक हो गए। उन्होंने अपने बेटे की जलती चिता के सामने आंसू भरी आंखों से श्मशान में मौजूद लोगों से एकजुट होकर नशे के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि चिट्टे की आग ने आज पंजाब के युवाओं को बर्बाद कर दिया है। अगर आज सब एक साथ नहीं आए तो यह आग सबके घरों में पहुंच जाएगी। ग्रंथी ने कहा कि खडूर साहिब जिले में 15 से 22 साल की उम्र के युवकों की मौत हुई है। उन्होंने कई बार नशा करने वाले युवकों पर भी प्रतिबंध लगा दिया और थप्पड़ भी मारे और उन्हें नशीले पदार्थ न लेने की चेतावनी भी दी।

पिता जसविंदर ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए सभी को नशा खरीदने और बेचने वालों का विरोध करना होगा। उल्लेखनीय है कि जतिंदर सिंह (18) का शव गांव के पास बहने वाली नहर की झाड़ियों से बरामद किया गया था। मृतक के चचेरे भाई ने कहा था कि जतिंदर सिंह के हाथ पर सिरिंज के निशान देखकर अंदेशा जताया गया कि उसकी मौत ड्रग ओवरडोज से मौत हुई है। उधर, मृतक के पिता जसविंदर सिंह ने भी कहा कि जतिंदर की मौत ड्रग्स के कारण ही हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here