जालंधर : मुक्तसर की पुलिस ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और जालंधर की थाना चार की पुलिस के साथ मिलकर मोहल्ला इस्लामगंज में छापामारी की। पुलिस सूत्रों के अनुसार गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के साथी और बिश्नोई को हथियार सप्लाई करने वाले वहां छिपे हुए थे। पुलिस को हालांकि वहां से कोई सफलता नहीं मिली लेकिन कुछ लोगों को पुलिस ने राउंडअप कर लिया।
जालंधर की पुलिस ने छापामारी की पुष्टि तो की लेकिन गैंगस्टर बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के साथी होने की बात से इनकार किया। दरअसल, रविवार को एजीटीएफ के डीआईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता कर बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के तीन साथियों की गिरफ्तारी दिखाई थी।
भुल्लर ने बताया था कि तीनों आरोपित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लारेंस बिश्नोई व लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के लिए काम करते थे। उनसे पूछताछ के बाद यह सामने आया था कि उनके कुछ साथी और उनको हथियार सप्लाई करने वाले गैंगस्टर जालंधर के मोहल्ला इस्लामगंज में छिपे हैं।