पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल करेंगे ड्रैगन फ्रूट की खेती

0
306

बरनाला : शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अब अपने खेत में ड्रैगन फ्रूट की खेती करेंगे। इसकी खेती की जानकारी लेने के लिए उन्होंने गांव ठुल्लेवाल स्थित औलख ड्रैगन फार्म का दौरा किया है। औलख ड्रैगन फ्रूट फार्म के संचालक सतनाम सिंह ने बादल को बताया कि वे पिछले चार वर्ष से ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं। इससे न केवल पानी की बचत होती है बल्कि लाभ भी होता है। उन्होंने बादल को बताया कि एक एकड़ में 500 खंभों पर ड्रैगन फ्रूट के 2000 पौधे रोपे गए। किसानों से गहन विचार-विमर्श के बाद बादल ने कहा कि वह दो एकड़ में ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू करेंगे, जिसके बाद रकबा बढ़ाया जा सकेगा।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष बाबा टेक सिंह धनोला, महिला अकाली दल की पूर्व जिलाध्यक्ष बीबी जसविंदर कौर ठुल्लेवाल, जिलाध्यक्ष बीबी बेअंत कौर खैरा, पूर्व अध्यक्ष रूपिंदर सिंह संधू, जिलाध्यक्ष यदविंदर सिंह बिट्टू दीवाना, जसप्रीत सिंह सिद्धू जस्सा और जत्थेदार नाथ सिंह हमीदी उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here