पूर्व मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा पर घोटाले का आरोप, मंत्री धालीवाल बोले- कौड़ियों में बेची करोड़ों की जमीन

0
423

अमृतसर:पंजाब में पूर्व की कांग्रेस सरकार के एक और मंत्री भ्रष्टाचार के मामले में फंसते दिख रहे हैं। ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने पूर्व मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा पर गांव भगतपुरा की जमीन बेचकर करोड़ों रुपये का घोटाला करने के आरोप लगाए हैं। गोल्डन गेट के पास स्थित अल्फा इंटरनेशनल सिटी कालोनी में पंचायत के 32 कनाल 16 मरले की जमीन सवा करोड रुपए में बेच दी, जबकि इस जगह की कुल कीमत साढ़े सात करोड़ प्रति एकड़ है। इसमें करीब 28 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है।

उन्होंने कहा कि यह सारा मामला वर्ष 2015 से अकाली दल की सरकार के समय में शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि 10 मार्च, 2022 को कांग्रेस बुरी तरह से हार गई थी। इसके अगले ही दिन 11 मार्च, 2022 को पूर्व कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने यह जमीन बेचने के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हुए उस पर मुहर लगा दी। जब उन्होंने ऐसा किया उस समय कोड आफ कंडक्ट लगा हुआ था, बाजवा ने उसकी जरा भी परवाह नहीं की और यह जमीन बेचने के आदेश कर दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here