ठाणे क्राइम ब्रांच ने 2000 करोड़ के ड्रग रैकेट में पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के खिलाफ सबूत मिलने का दावा किया है। शनिवार को ठाणे पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया 12 अप्रैल 2016 को 2 हजार करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई थी। इस मामले में ममता कुलकर्णी को भी आरोपी बनाया गया है। कोर्ट के सामने दो आरोपियों ने बयान दिया है कि केन्या में हुई मीटिंग में ममता भी थीं। मीटिंग काफी देर तक चली थी, उसमें इस बात पर चर्चा हुई थी कि ड्रग्स को कैसे हिंदुस्तान से लाया जाए और बाजार में कैसे बेचा जाए। हालांकि, ममता कुलकर्णी आरोपों से इनकार करती रही हैं।