होशियारपुर:(न्यूज़ नेटवर्क) आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में खेले गए ओमान-अमेरिका वनडे मैच में क्रिकेट इतिहास की अनूठी घटना देखने को मिली। इस मुकाबले में पूरे मैच के दौरान किसी भी तेज़ गेंदबाज़ ने गेंदबाज़ी नहीं की, जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है।
ओमान ने अमेरिका की पारी के दौरान 35.3 ओवर तक 5 स्पिन गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया, जबकि अमेरिका ने भी अपनी गेंदबाज़ी में 4 स्पिनरों के सहारे ओमान को 25.3 ओवर में 65 रन पर ऑल-आउट कर दिया। इस मुकाबले ने क्रिकेट में स्पिन गेंदबाज़ों के बढ़ते प्रभाव को फिर से साबित किया है।