आंखें ही ऐसा अनमोल अंग है जो मरणोपरांत 8 से 10 घंटे तक रहती हैं जीवित: संजीव अरोड़ा

0
377

होशियारपुर । रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की तरफ से शुरु की गई नेत्रदान मुहिम से प्रभावित होकर धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में अग्रणीय रहने वाले अश्विनी शर्मा छोटा ने विवाह की वार्षगांठ पर परिवार सहित नेत्रदान करने का प्रण लिया और प्रणपत्र भरा। इस मौके पर सोसायटी के प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा टीम सहित अश्विनी छोटा के निवास स्थान पर पहुंचे और उनके इस कदम की सराहना की। इस अवसर पर श्री अरोड़ा ने कहा कि अश्विनी छोटा व उनके परिवार द्वारा यह कदम उठाना प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि यह एकमात्र ऐसा दान है जो मरणोपरांत करना होता है तथा दुनिया से जाने के बाद भी हमारी आंखें इस सुन्दर संसार को देखती रहती हैं। उन्होंने बताया कि शरीर का यही एक ऐसा अनमोल अंग है जो ट्रांसप्लांट उपरांत पुन: ट्रांसप्लांट किया जा सकता है तथा इससे दो नहीं बल्कि उनके द्वारा दान दिए जाने पर पुन: किसी अन्य की दुनिया को रोशन प्रदान करने के काम आता है तथा यही अंग 8 से 10 घंटे तक जीवित रहता है। श्री अरोड़ा ने कहा कि रोटरी आई बैंक ऐसे परिवारों को नमन करता है जो नेत्रदान प्रणपत्र भरने को आगे आते हैं। क्योंकि, उनका यह कदम दूसरों को इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर प्रिं. डीके शर्मा ने कहा कि मरणोपरांत हमारा शरीर दो मुट्ठी राख है या दो अंधेरी जिंदगियों को रोशनी। अब यह फैसला आपको करना है कि भगवान की बनाई सुष्टि को देखने वाली आंखें राख बन जाएं या फिर किसी के काम आएं। इसलिए हमें नेत्रदान प्रणपत्र भरकर इस यज्ञ में आहुति जरुर डालनी चाहिए। इस दौरान अश्विनी शर्मा, उनकी पत्नी मंजू शर्मा, बेटी अनुराधा शर्मा व बेटे मनीष शर्मा ने नेत्रदान के प्रणपत्र भरे एवं सोसायटी ने शर्मा परिवार को प्रण पत्र भेंट करके सम्मानित किया। इस मौके पर अश्विनी शर्मा ने कहा कि उन्होंने नेत्रदान प्रणपत्र भरने संबंधी जब अपने परिवार से परामर्श किया तो उन्होंने तुरंत सहमति दी। उन्होंने कहा कि सोसायटी के चेयरमैन जेबी बहल की प्रेरणा से उन्होंने यह कदम उठाया है तथा वे अपील करते हैं कि नेत्रदान प्रण लेने हेतु अधिक से अधिक लोग आगे आएं ताकि कार्निया ब्लाइंडनैस से पीडि़त लोगों को रोशनी मिल सके। इस मौके पर चेयरमैन जेबी बहल, सचिव प्रिं. डीके शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय अरोड़ा, शाखा बग्गा आदि ने नेत्रदान हेतु शर्मा परिवार का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here