सभी के सहयोग से सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है नेत्रदान मुहिम: संजीव अरोड़ा

0
772

होशियारपुर । रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की बैठक प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में वैष्णो धाम स्थित कार्यालय में की गई। इस मौके पर सेवा निवृत्त बैंक अधिकारी शशिकांत शर्मा ने कार्निया ट्रांसप्लांट हेतु सोसायटी को 11 हजार रुपये का टैक भेंट किया। इस मौके पर चेयरमैन जेबी बहल भी विशेष तौर से उपस्थित थे।

-सेवा निवृत्त बैंक अधिकारी शशिकांत शर्मा ने सोसायटी को भेंट की 11 हजार रुपये की राशि

 

इस अवसर पर शशिकांत का आभार व्यक्त करते हुए संजीव अरोड़ा ने कहा कि श्री शर्मा व इन जैसे दानी सज्जनों का नेत्रदान मुहिम को आगे बढ़ाने में काफी सहयोग मिल रहा है। जिसके चलते मुहिम से जुड़े हर व्यक्ति के प्रयास सकारात्मक दिशा की तरफ बढ़ रहे हैं। श्री अरोड़ा ने कहा कि रोटरी आई बैंक द्वारा जल्द ही एक विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आंखों के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम चैकअप के लिए बुलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा कार्निया ट्रांसप्लांट बिलकुल मुफ्त करवाया जाता है व इसका सारा खर्च सोसायटी द्वारा वहन किया जाता है, जोकि दानी सज्जनों के सहयोग से ही चलता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नेत्रदान मुहिम से जुडक़र कार्निया ब्लाइंडनैस को दूर करने में सहयोग करें। इस अवसर पर जेबी बहल ने कहा कि कार्निया ब्लाइंडनैस से पीडि़त लोगों की संख्या अधिक है और नेत्रदान करने वालों की कमी के चलते आज भी कई लोग रोशनी से वंचित हैं। उन्होंने पुन: कहा कि यही एकमात्र दान ऐसा है जो मरणोपरांत करना होता है। सभी जानते हैं कि धरती पर जो भी जन्म लेता है उसे एक न एक दिन जाना ही होता है। इसलिए जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान के साथ जरुर जुडऩा चाहिए ताकि आपके जाने के बाद आपकी आंखें इस सुन्दर संसार को देखती रहें। इस अवसर पर सचिव प्रिं. डीके शर्मा, विजय अरोड़ा, शाखा बग्गा, राजिंदर मोदगिल, नवजोत सिंह, अश्विनी छोटा, अश्विनी कालिया आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here