डा. अंबेडकर की भारतीय समाज को दी देन भुलाई नहीं जा सकती-लाली बाजवा

0
419

होशियारपुर। भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर साहब जी की बरसी पर प्री-निर्वाण दिवस आज यहाँ अकाली दल के जिला प्रधान शहरी जतिदर सिंह लाली बाजवा के गृह में मनाते हुए अकाली दल के वर्करों और नेताओं की तरफ से बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर जी को श्रद्धा के फूल भेंट किए गए। इस मौके जतिदर सिंह लाली बाजवा ने कहा कि डा. भीम राव अंबेडकर की भारतीय समाज को दी गई देन को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता और उनकी तरफ से भारतीय संविधान के तहत देश के सब नागरिकों को दिए गए बराबर हकों के कारण ही आज भारत तेजी के साथ विकास कर रहा है और पूरी दुनिया भारत का लोहा मानती है। उन्होंने कहा कि बाबा भीम राव अंबेडकर की तरफ से सब भारतियों को दिए गए वोट के अधिकार कारण आज हमारे देश में लोकतंत्रीय कदरों-कीमतों का विस्तार हो रहा है और हर पाँच साल बाद देश निवासी अपनी मर्जी मुताबिक सरकार का चुनाव कर सकते हैं और इसी तरह का प्रबंध देश के सब सूबों में चल रहा है जो कि भारत को बाकी दुनिया से विलक्षणता प्रदान करता है। लाली बाजवा ने कहा कि पंजाब विधान सभा का चुनाव बहुत नजदीक हैं और सूबे के वोटरों को अब से ही सुचेत होने की जरूरत है और वोटरों को सूबे की मौजूदा कांग्रेस सरकार के नेताओं को सवाल भी पूछने चाहिएं कि क्यों उन्होंने अपने 5 साल के शाशन में वह वायदे पूरे नहीं किए जो कि साल 2017 में चुनाव से पहले पंजाब निवासियों के साथ किये गए थे। लाली बाजवा ने कहा कि बराबरता वाले जिस समाज का सपना डा. भीम राव अंबेडकर की तरफ से देखा गया था उसे पूरा करने के लिए हमेशा अकाली दल ने ज़ोर लगाया और आने वाले समय में अकाली दल -बसपा की सरकार बनने उपरांत समाज के सब वर्गों के लिए बराबर सहूलतें बिना किसी पक्षपात के दीं जाएंगी। इस मौके लाल चंद भट्टी, पूर्व पार्षद बिकरमजीत सिंह कलसी, पूर्व पार्षद नरिदर सिंह, पूर्व पार्षद संतोख सिंह औजला, हरजिदर सिंह विर्दी, पूर्व पार्षद रूप लाल थापर, कुलदीप सिंह बब्बू बजवाड़ा, रविदरपाल सिंह मिंटू, बलराज सिंह चौहान, विपन कुमार, जसबीर सिंह खालसा, एडवोकेट शमशेर सिंह भारद्वाज, रणधीर सिंह भारज, विशाल आदिया, हितेश पराशर, दविदर सिंह बैंस, भुपिदरजीत सिंह, प्रभपाल बाजवा, मदन लाल लोई, नरेश कुमार, परमीत सिंह बैंस, नवजोत ज्योति, जपिदर सिंह अटवाल, रोहन भट्टी, शवि अटवाल, सौरव भाटिया, एडवोकेट दीपक आदि भी मौजूद थे।
कैप्शन -बाबा भीम राव अंबेडकर साहब जी को श्रद्धा के फूल भेंट करते हुए जतिदर सिंह लाली बाजवा, बिक्रमजीत कलसी, संतोख औजला और अन्य।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here