पंजाब में डबल इंजन वाली सरकार बनना तय, पहल के अधार पर हल होंगी आढ़ती वर्ग की समास्यांए: तीक्षण सूद

0
496

होशियारपुर । पंजाब में डबल इंजन वाली सरकार बनना तय है जिसके सत्ता में आते ही सबसे पहले आढ़ती वर्ग की समस्याओं को प्राथमिक्ता के अधार पर हल किया जाएगा। उक्त विचार पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद ने आज जिले की मुख्य अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के साथ अयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि आढ़ती बर्ग की कम की गई कमिशन की समास्या को जल्द हल कर दिया जाएगा। श्री सूद ने कहा कि प्रदेश की अर्थिकता को मजबूती प्रदान करने मंडियो में कार्यरत वर्ग की सेवाए प्रशंसनीय है। इस दौरान उन्होने कहा कि मंडी में पार्किंग के नाम पर लिए जा रहे जजीया को बंद करने के लिए गूंडा राज पूरी तरह समाप्त ङ्क्षकया जाएगा। उन्होने कहा कि यह सब कुछ तभी संभव है जब प्रदेश की बागडोर डबल इंजन सरकार के पास होगी। उन्होने कहा कि उनकी और से क्षेत्र के विकास के लिए एक 26 नुकाती संकल्प पत्र जारी किया गया जिसके तहत वो अपनी सेवाए देने के लिए बचनवद्ध है। श्री सूद ने कहा कि मोदी सरकार ने जहां देश में अमन शांति कायम करने के लिए भरसक प्रयास किए हैं वहीं देश की आंतरिक और सीमाओं की सुरक्षा को भी मजबूत किया है। उन्होने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वशक्ति बनकर देश में रोजगार के नए अवसर पैदा करने के साथ साथ मोदी सरकार ने जवान तथा किसान दोनो को मजबूत किया है। पंजाब के विकास की तरफ मोदी सरकार ने सदैव विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने समय समय पर प्रदेश के विकास के लिए केन्द्र की तरफ से फंड की कोई कमी नहीं आने दी परंतु कांग्रेस सरकार तथा अन्य दलों ने न केवल जनता को केन्द्र की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रखा बल्कि निजी स्वार्थ के लिए प्रदेश के विकास में रोड़ा अटकाया। इस दौरान पंजाब आढ़ती एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुधीर सूद ने भी तीक्षण सूद को आढ़ती बर्ग को प्रदेश में आ रही समस्याओं संबधी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। अनाज मंडी के अध्यक्ष जगदीश पॉल ने भी जिले की मुख्य अनाज व सब्जी मंडी काम करने वाले कारोबारियों व मजदूरों से संबधित समस्याओं की विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस अवसर पर पूर्व मेयर शिव सूद, मार्केट कमेटी के पूर्व वाईस चेयरमैन विजय पठानिया, यशपाल शर्मा, दिनेश सूद, नरेन्द्र जैन, यूवा मोर्चाे के पूर्व जिला अध्यक्ष हनी सूद पंडित ओंकार नाथ, कमल वर्मा, अजय शर्मा, जनक राज अग्रवाल, सोमनाथ, शमशेर सिंह , सौरभ भौपाल,सन्नी बसी, प्रमोद सागर, रोहिन दियोल, रोहित पंडित ,के इलावा भारी संख्यां भाजपा व आढ़ती एसोसिएशन के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे।
फोटो
10 एचएसपी 1
अनाज मंडी में अयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते पूर्व मंत्री तीक्षण सूद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here