सुबह किया रक्तदान , दोपहर को दे दी जान – क्यों उठाना आढ़तिये यह कदम – पढ़े पूरी ख़बर

0
637

फरीदकोट। संवाददाता । फरीदकोट की नई अनाज मंडी में मंगलवार बाद दोपहर एक आढ़ती ने चाचा के परिवार समेत कुछ अन्य लोगों के साथ लेनदेन के विवाद के चलते लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान प्रमोद शर्मा (40) के रूप में हुई। उसने आत्महत्या से पहले फेसबुक पर इसके कारणों का वीडियो भी शेयर किया। उसने चार पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है।

  • आढ़ती ने चाचा के परिवार से पैसे के लेनदेन को लेकर खुद को मारी गोली

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदकोट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार प्रमोद शर्मा के पिता व चाचा का आढ़त का साझा कारोबार था। कुछ साल पहले दोनों परिवारों ने अलग-अलग कारोबार कर लिया था। अपने वीडियो व सुसाइड नोट में प्रमोद शर्मा ने लेनदेन के विवाद का जिक्र किया है, जिसमें शहर के एक अन्य आढ़ती व उसके बेटे पर भी आरोप लगाए है।

मंगलवार सुबह ही प्रमोद शर्मा ने एक शिविर में रक्तदान भी किया था लेकिन बाद में उसने यह कदम उठा लिया। उधर, डीएसपी रमनदीप सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस पड़ताल कर रही है और सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here