पंजाब कांग्रेस में कलह: नवजोत सिद्धू ने महिलाओं के लिए की घोषणा, मंत्री आशु की पत्नी ने किया ट्वीट-प्लीज हमारी बोली न लगाएं

0
483

लुधियाना। संवाददाता। पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन उनकी कार्यशैली पर उनकी ही पार्टी के नेता सवाल खड़ा कर रहे हैं। अब कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की पत्नी ममता आशु के एक ट्वीट ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दीं। सोमवार को सिद्धू ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाओं का एलान किया था।

मंगलवार को ममता आशु ने ट्वीट किया कि प्लीज हमारी बोली न लगाएं। हालांकि उन्होंने अपनी ट्वीट में सभी राजनीतिक दलों से अपील की है, लेकिन सिद्धू की घोषणाओं के तुरंत बाद इस तरह के ट्वीट ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है। इससे पहले मंत्री आशु ने नवजोत सिद्धू पर टिप्पणी करते कहा कि अभी सिद्धू को कांग्रेस कल्चर की समझ नहीं है।

बरनाला में की थी कई घोषणाएं
सोमवार को कांग्रेस प्रदेश प्रधान नवजोत सिद्धू ने बरनाला में महिला वोट बैंक को टारगेट करते कहा था कि उनकी सरकार के आने पर प्रत्येक महिला को दो हजार रुपये प्रति माह और हर माह आठ रसोई गैस सिलिंडर दिए जाएंगे। यहीं नहीं पांचवीं पास छात्राओं को पांच हजार रुपये व 12 वीं पास छात्रा को बीस हजार रुपये दिए जाएंगे।

इसके बाद मंगलवार सुबह मंत्री भारत भूषण आशु की पत्नी ममता ने सभी दलों को संबोधित करते एक ट्वीट कर डाला। इसमें अपील की गई है कि प्लीज हमारी बोली न लगाएं। अगर राजनीतिक दल महिलाओं को कुछ देना चाहते है तो उन्हें सामाजिक सुरक्षा और समानता का अधिकार दें। ममता आशु ने इस ट्वीट में अरविंद केजरीवाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी व अलग-अलग मीडिया संस्थानों को टैग किया है। अब साफ है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस प्रदेश प्रधान के खिलाफ उनकी पार्टी में ही जंग तेज होने वाली है। इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नवजोत सिद्धू के खिलाफ पार्टी हाईकमान को अपना विरोध जता चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here