डंपिंग साइट की तोड़ी चारदीवारी, हजारों टन कचरा ब्यास नदी में बहाने की तैयारी

0
346

कुल्लू : पिरड़ी डंपिंग साइट पर वर्षों पुराने कूड़े-कचरे के पहाड़ों को ब्यास नदी में बहाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए साइट पर मशीनरी भी तैनात कर दी गई है और कचरे को नदी में फैंकने के लिए चारदीवारी भी तोड़ रखी है। जिस रीकार्ट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को कचरे को आरडीएफ में तबदील कर ठिकाने लगाने व सीमैंट प्लांट्स को भेजने का जिम्मा दिया गया था उस कंपनी ने काम नहीं किया है। अब अधिक बरसात और ब्यास नदी के जलस्तर के बढऩे का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही अधिक बरसात में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ेगा तो कचरे के ढेरों को ब्यास नदी में धकेले जाने की योजना है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here