डीएवी. बीएड. कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष आयोजन

0
222

जनगाथा न्यूज़ । होशियारपुर। डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार तथा सचिव (रिटायर्ड प्रिंसिपल) श्री.डी.एल.आनंद जी के मार्गदर्शन में चल रही संस्था डीएवी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर में कॉलेज के कल्पना चावला वीमेन डेवलपमेंट क्लब की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया I इस अवसर पर सरकारी कॉलेज, होशिआरपुर के उप-प्रिंसिपल प्रो.जसवीरा अनूप मिन्हास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे I अपने सम्बोधन में उन्होंने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश की उन्नति में भारत की प्रसिद्ध महिला व्यक्तित्वों के सम्पूर्ण योगदान को भुलाया नहीं जा सकता तथा इनके योगदान के द्वारा ही आज भारत सम्पूर्ण विश्व में ख्याति प्राप्त करने में सफल हो सका हैI साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर औरतों पर मजाक बनाने वालों को निरुत्साहित करने के लिए प्रेरित किया तथा यह तभी संभव है जब नारी स्वयं दूसरी नारियों के संघर्ष में साथ देगी I
इस विशेष आयोजन पर कॉलेज में ‘इनक्रेडिबल वीमेन ऑफ़ इंडिया’ विषय पर स्टेज शो करवाया गया, जिसमें भिन्न-भिन्न प्रतिभागियों ने भारत की विशेष ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध महिलाओं जैसे मदर टेरेसा, किरण बेदी, सुषमा स्वराज, पी.टी.उषा ,शकुंतला देवी आदि की छवि को प्रदर्शित किया तथा समाज के प्रति उनके सक्रिय योगदान पर प्रकाश डाला I इस प्रतियोगिता के निर्णायक नीलम सैनी, सुरजीत कौर तथा तुष्टि शर्मा रहे I इस स्टेज शो में दिवांशी को प्रथम विजेता ,लवनीत को द्वितीय, प्रिया को तृतीय, मानवी ठाकुर को आई कैचिंग डेपिक्शन, मनीषा को ग्रेसफुल डेपिक्शन, महक को डेपिक्शन विद कॉन्फिडेंस, ऋतु बाला को बेस्ट पोशाक , सोनिआ को कन्विंसिंग डेपिक्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किये गए I
इस अवसर पर प्रधान डॉ.अनूप कुमार ने कॉलेज की सभी छात्राओं को आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित किया तथा कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी I प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला ने भी आधुनिक समाज की नारी को सशक्तिकरण की ओर प्रेरित करते हुए कहा कि अगर औरत को स्वाभिमान से जीना है तो उसका आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है तथा साथ ही कहा कि हमें ऐसे समाज का निर्माण करना पड़ेगा जिसमें औरत या मर्द होने पर किसी को भी भेदभाव का सामना न करना पड़े तभी समाज की संकीर्ण मानसिकता को बदला जा सकता है I साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आयोजकों डॉ.मोनिका, मैडम रोमा, डॉ.चेतना, डॉ.अर्चना, मैडम पूनम तथा मैडम इंदु की प्रशंसा की I इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ.एस.एस.शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here