कांग्रेस ने दलित भाईचारे के साथ भद्दा मजाक किया-वरिंदर परहार

0
598

होशियारपुर। कांग्रेस की तरफ से मुखय मंत्री चरनजीत सिंह चंन्नी को साल 2022 में होने जा रहे पंजाब विधान सभा के चुनाव में सी.एम.का चेहरा ना बनाना दलित भाईचारे के साथ किया गया भद्दा मजाक है और इसका खमियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा, यह प्रगटावा विधान सभा हलका होशियारपुर से बसपा-अकाली दल गठजोड के सांझे उममीदवार वरिंदर सिंह परहार की तरफ से हलके के गाँव नंदन में गठजोड के वर्करों के साथ हुई मीटिंग को संबोधन करते हुए किया गया।

 

-गाँव नंदन में गठजोड के वर्करों की हुई मीटिंग

उन्होंने आगे कहा कि केवल कुछ महीनों के लिए चरनजीत सिंह चंन्नी को पंजाब का मुखय मंत्री इस करके बनाया गया जिससे दलित भाईचारे की वोटें प्राप्त की जा सकें लेकिन कांग्रेस की यह साजिश फेल हो चुकी है और पंजाब के लोग जान चुके हैं कि उनका दर्द सिर्फ और सिर्फ बसपा -अकाली दल की लीडरशिप ही समझ सकती है। वरिंदर सिंह परहार ने कहा कि 2022 में बसपा -अकाली दल की सरकार बनने उपरांत गठजोड की सरकार में दलित भाईचारे के नेता को उप मुखय मंत्री बनाया जाएगा और इस प्रति बाकायदा तौर पर अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ऐलान भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा समाज को अलग -अलग वर्गों में बाँटकर अपने राजनैतिक लाभ पूरे किए हैं लेकिन इस बार कांग्रेस अपने बुरे इरादों में कामयाब नहीं होगी। इस मौके सुमित्तर सिंह सीकरी जनरल सचिव बसपा, अकाली दल के सर्कल प्रधान जगतार सिंह, सरपंच पवन कुमार, मनिंदर सिंह, दिलबाग सिंह, भुपिंदर सिंह, तरसेम सिंह, रूप लाल, मलकीत सिंह, सोम लाल, सतपाल सिंह, गोलडी आदि समेत ओर गाँव वासी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here