पंजाब सीएम आवास के भीतर कांग्रेस नेताओं का विरोध प्रदर्शन

0
222

चंडीगढ़ : पंजाब में दो पूर्व मंत्रियों पर भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस में उबाल है। मामले में कांग्रेस नेता सीएम आवास के बाहर पहुंचे और धरना शुरू कर दिया। अधिकारी उन्हें सीएम से मिलाने अंदर ले गए, लेकिन सीएम से अभी मुलाकात नहीं हो पाई है। इससे गुस्साए कांग्रेस नेता सीएम आवास के भीतर ही धरने पर बैठ गए हैं। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया है।

विजिलेंस ब्यूरो द्वारा की गई इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा की अगुवाई में पूर्व व वर्तमान विधायक मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने आधा घंटा मान के आवास के बाहर धरना दिया। इसके बाद उन्हें अंदर बुला दिया गया

एक घंटे से अधिक समय तक सीएम से मुलाकात न होने पर कांग्रेस नेता सीएम आवास के भीतर ही धरने पर बैठ गए। बताया जा सीएम हाउस के अधिकारियों ने राजा वड़िंग को 5 प्रतिनिधि लेकर आने को कहा था, लेकिन वह सारे विधायक व पूर्व विधायकों को लेकर चले गए। कांग्रेस के विधायकों ने सीएम हाउस के भीतर धरना शुरू कर दिया

राजा वड़िंग ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री नहीं मिलते वह धरने पर ही बैठे रहेंगे। कांग्रेस के विधायक मुख्यमंत्री आवास के भीतर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। आवास के भीतर राजा वड़िंग, प्रताप सिंह बाजवा के अलावा पूर्व मंत्री व विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजिंदर सिंह बाजवा, डाक्टर राजकुमार चब्बेवाल, अरुणा चौधरी, सुख सरकारिया, विक्रम चौधरी, जूनियर अवतार हेनरी, परगट सिंह, सुखविंदर कोटली आदि मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here