कांग्रेस कर रही सस्ती व छिछली राजनीती-उमेश जैन

0
643

होशियारपुर  -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के सेंध के बेहद गंभीर मामले में जब जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय करने के काम को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलनी चाहिए, तब कांग्रेस सस्ती व छिछली राजनीती कर रही है। भाजपा जिला प्रवक्ता उमेश जैन की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेस के लीडर व प्रवक्ता, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी खामी से इंकार करते हुए सारी ज़िम्मेदारी केंद्रीय एजेंसिओ पर थोपकर कर्तव्य से इतिश्री कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मामले की जांच के लिए समिति का गठन भी कर रहे है व यह भी कह रहे है की छोटी सी बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है, ऐसे विचित्र बयान भी दे रहे हैं। खेद की बात यह है कि वह वैसा ही रवैया दिखा रहे हैं जैसा कांग्रेस के कई नेता दिखा रहे हैं। कोई कांग्रेस नेता इसे लेकर ख़ुशी जता रहा है कि प्रदर्शनकारिओं ने प्रधानमंत्री को अपनी ताकत दिखा दी, तो कोई यह दलील देने में लगा हुआ है की अपनी रैली में कम भीड़ जुटने की वजह से वह खुद ही लौट गए। यह नेता अपने ही चंद नेताओं के बयानों की अनदेखी कर यही साबित कर रहे हैं कि कांग्रेस वैचारिक रूप से विखराव से ग्रस्त हो चुकी है। यह साफ़ है की प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ पर पिछले ब्यान दे रहे कांग्रेसजन इस मामले की गंभीरता को समझने में सिरे से इंकार कर रहे है। पकिस्तान की सीमा के निकट ऐसा होना अकल्पनीय ही नहीं, शर्मनाक और चिंताजनक भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here