जरुरतमंदों को भर पेट खाना खिलाने में सांझी रसोई का सराहनीय योगदान: शाखा बग्गा

0
365

होशियारपुर । लायसं क्लब विश्वास की तरफ से सांझी रसोई में एक दिन के भोजन हेतु आर्थिक सहायता भेंट की गई। क्लब के प्रधान लायन शाखा बग्गा की अगुवाई में सदस्यों ने सांझी रसोई में योगदान डालते हुए 5100 रुपये जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव नरेश गुप्ता को भेंट किए। इस अवसर पर नरेश गुप्ता ने सोसायटी की तरफ से क्लब पदाधिकारियों एवं सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शाखा बग्गा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मात्र 10 रुपये में दोपहर का खाना मुहैया करवाने हेतु खोली गई सांझी रसोई का जरुरतमंद एवं गरीब लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई ढाबा, गोटल व रेस्तरां आदि में खाना खाने जाए तो कम से कम 200-400 रुपये का खर्च आ जाता है, जिसे वहन करना हर किसी के लिए संभव नहीं होता। लेकिन सांझी रसोई में मात्र 10 रुपये में भर पेट खाना मुहैया करवाकर रैडक्रास सोसायटी ने सराहनीय प्रयास किया है और शहर निवासियों के सहयोग से सोसायटी का यह प्रोजैक्ट सफलतापूर्वक चल रहा है। जिसके लिए इस कार्य में जुटे समस्त प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं कि वे जरुरतमंदों को भरपेट खाना खिलाने का पुण्य कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर सचिव लायन रोहित अग्रवाल व पीआरओ प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने बताया कि क्लब के कई सदस्यों को सांझी रसोई में पहली बार आने का मौका मिला है तथा उन्होंने भी यह प्रण किया है कि वह खुशी एवं अन्य मौकों को सांझी रसोई आकर सांझा करेंगे ताकि इस पुण्य कार्य में उनका भी योगदान डल सके। श्री अरोड़ा ने कहा कि जब कोई गरीब एवं जरुरतमंद मात्र 10 रुपये में भर पेट खाना खाकर यहां से निकलता है तो उसके मुख पर आने वाली मुस्कुराहट को पैसों से नहीं तोला जा सकता तथा वह जाते हुए संचालकों को दुआएं देकर जाता है। उन्होंने कहा कि यह प्रोजैक्ट इसी प्रकार चलता रहे इसके लिए शहर वासियों को बढ़चढक़र सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। श्री अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने 10 जुलाई 2022 का दिन आज ही बुक करवा दिया है तथा उस दिन का खर्च उनकी तरफ से वहन किया जाएगा। इस मौके पर सोसायटी के सचिव नरेश गुप्ता ने क्लब सदस्यों का धन्यवाद करते हुए सांझी रसोई के प्रबंधों संबंधी उन्हें जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिलाधीश के मार्गदर्शन एवं अगुवाई में सांझी रसोई जरुरतमंदों के लिए काफी सहायक साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि यह सब आप सभी जैसे दानी सज्जनों के सहयोग से ही संभव हो पाया है। इस अवसर पर लायन विजय अरोड़ा चेयरमैन रोड सेफ्टी, अमनजोत कुमार, उमेश राणा, कुमार गौरव, पवन विग, धरमिंदर सिंह, पंकज कुमार, हरकेश लाल, ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज एसआई सुरिंदर सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here