सीएम चन्नी ने खेला इमोशनल कार्ड कहा :- मुझे दबाने की कोशिश कर रहे, आप लोग ही मुझे संभालना

0
559

चंडीगढ़। तेजपाल। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इस बार दो विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें भदौड़ और चमकौर साहिब से कांग्रेस ने टिकट दिया है। सीएम चरणजीत चन्नी ने चमकौर साहिब में सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इमोशनल कार्ड खेला। सीएम ने कहा कि सब मुझे दबाने की कोशिश कर रहे हैं।

रेड कराई जा रही है। 15 साल से मैं चमकौर साहिब में ही रहा। आज तक कहीं नहीं गया। अब आप लोगों को ही मुझे संभालना है। सीएम चन्नी ने कहा कि सीएम बनने के बाद वह सबसे पहले आपसे ही मिले हैं। इसलिए सब लोग घर-घर और गांव-गांव जाकर उनके लिए प्रचार करें। उनकी जीत 50 हजार से कम की नहीं होनी चाहिए।

दो सीटों पर चुनाव लड़ने वाले चन्नी इकलौते नेता

पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा। 10 मार्च को नतीजे आएंगे। सीएम चन्नी प्रदेश के इकलौते नेता हैं जो दो विधानसभा क्षेत्रों से अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी दो विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन किया था लेकिन अब वह सिर्फ अमृतसर पूर्वी सीट से चुनाव लड़ेंगे। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से हैं।

इतनी है सीएम चन्नी के पास संपत्ति

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी करोड़पति हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब उन्होंने भदौड़ सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपने शपथ पत्र में बताया कि वह सात करोड़ 97 लाख, 37 हजार 584 रुपये की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं। सीएम चन्नी की पत्नी कमलजीत कौर के पास चार करोड़ 18 लाख 45 हजार रुपये की चल और अचल संपत्ति है।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री चन्नी और उनकी पत्नी कमलजीत कौर के पास फॉर्च्यूनर गाडियां भी हैं। पति-पत्नी सोने के गहनों के शौकीन हैं। सीएम चन्नी के पास 250 ग्राम सोने के गहने हैं। पत्नी कमलजीत कौर के पास एक किलो 350 ग्राम सोने के गहने हैं। चन्नी के पास चार करोड़ से ज्यादा कीमत की आवासीय जगह है जबकि उनकी पत्नी के पास भी दो करोड़ 27 लाख 85 हजार रुपये की कीमत की आवासीय जगह है। मुख्यमंत्री के पास सिर्फ एक लाख 50 हजार रुपये की नकदी है। उनकी पत्नी के पास 50 हजार रुपये नकद हैं।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here