बाल दिवस :- बच्चे किसी भी मजबूत राष्ट्र की नींव की ईंट-जीवन जैन

0
387
होशियारपुर। 14 नवम्बर महान स्वतंत्रता सेनानी और स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिवस पर मनाया जाता है हालांकि बच्चों के प्रति उनके लगाव और स्नेह की वजह से इस दिन को बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। उक्त बात एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में आयोजित बाल दिवस के मौके पर प्रधान जीवन जैन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वे एक राजनीति नेता थे फिर भी, उन्होंने बच्चों के साथ बहुत ही कीमती वक्त बिताया और उनकी मासूमियत से वो बहुत प्यार करते थे। उन्होंने कहा कि इस दिन का उत्सव बच्चों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करने की याद दिलाता है, जिसमें बच्चों का कल्याण, उचित स्वास्थ्य, देखभाल, शिक्षा, आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि बच्चे किसी भी मजबूत राष्ट्र की नींव की ईंट माने जाते हैं। बच्चे छोटे होते हैं किन्तु राष्ट्र में सकारात्मक परिवर्तन करने की क्षमता रखते हैं। वे आने वाले कल के जिम्मेदार नागरिक हैं क्योंकि देश का विकास उन्हीं के हाथों में है। इस अवसर पर स्कूल के डीन सुनीता दुग्गल ने भी बच्चों को संबोधित किया। इस अवसर पर बच्चों और स्कूल स्टाफ ने पं. जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्प भी अर्पित किए। इस अवसर पर सेक्रेटरी मनिक जैन, कैशियर प्रदीप जैन व अन्य सदस्यों ने भी बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here