किया चक्का जाम, किसान रोड संघर्ष कमेटी ने सीएम आवास के समक्ष

0
314

संगरूर : दिल्ली से कटरा तक बनाए जाने वाले एक्सप्रेस वे के अधीन एक्वायर की जाने वाली जमीन के पीड़ित जमीन मालिकों ने किसानों पर आधारित किसान रोड संघर्ष कमेटी पंजाब के आह्वान पर किसानों समेत मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के समक्ष हल्ला बोल प्रदर्शन किया।

मुख्यमंत्री के आवास स्थल ड्रीम लैंड कालोनी के बाहर किसानों व जमीन मालिकों ने डेढ़ घंटे तक कालोनी के गेट के समक्ष चक्का जाम किया। डेढ़ घंटे के बाद प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि दो दिन के भीतर उनकी मुख्यमंत्री से बैठक तय करवा दी जाएगी, जिसके बाद संघर्ष कमेटी ने ऐलान किया कि यदि दो दिन में बैठक तय न करवाई व बैठक में कोई सार्थक परिणाम सामने न आया तो संघर्ष तेज किया जाएगा।

धरने के दौरान संघर्ष कमेटी के प्रांतीय प्रधान सुखदेव सिंह ढिल्लो, कोआर्डिनेटर हरमनप्रीत सिंह डिक्की जेजी ने कहा कि दिल्ली-अमृतसर कटरा एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान एक्वायर की जाने वाली जमीन का मुआवजा इलाके के मार्केट रेट अनुसार दिया जाना चाहिए। अपनी मांगों संबंधी संघर्ष कमेटी ने चार अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष तत्कालीन ड्यूटी मजिस्ट्रेट को मांग पत्र सौंपा था, जिसके बाद बैठक का भरोसा दिलाया गया था, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री भगवंत मान से बैठक तय नहीं करवाई गई। इस कारण आज पंजाब भर से पीड़ित जमीन मालिक संघर्ष की राह अपनाने को मजबूर हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here