पेट्रोल,डीजल एवं रसोई गैस को भी जीएसटी के दायरे में लाए केंद्र सरकार -संदीप सैनी

0
935

होशियारपुर। हैप्पी कलेर। आम आदमी पार्टी पंजाब ट्रेड विंग राज्य ज्वाइंट सचिव संदीप सैनी ने एक प्रेस बयान के द्वारा केंद्र एवं पंजाब सरकार की लोक मारू नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए कहा कि केंद्र एवं पंजाब सरकार की कार्यशैली एक ही सिक्के के दो पहलुओं के जैसी है उन्होंने कहा कि केंद्र ने थोड़े दिन पहले नाटक बाजी करते हुए ₹10 डीजल और ₹5 पेट्रोल कम करने का जो नाटक रचा उसी कार्यशैली को अपनाते हुए पंजाब सरकार ने भी ₹10 पेट्रोल और ₹5 डीजल कम करने की नाटकबाजी की है उससे जनता को साफ साबित हो रहा है कि कांग्रेस एवं भाजपा की कार्यशैली एक जैसी ही है और आगामी चुनाव नजदीक है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल और रसोई गैस के रेटों में पिछले कुछ समय से बेतहाशा बढ़ोतरी कर दोनों ही सरकारों ने आम जनता की जेबे काटी है. और अब आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए रेटों में थोड़ी सी कटौती कर यह सरकारें अपने आप को जनता हितेषी और दानवीर साबित करने पर लगी हुई है. पर लगता है यह दोनों ही पार्टियां भूल चुकी हैं कि देश की आम जनता इन की कारगुजारीयों को भली भांति देख चुकी है. और इनकी देश में मचाई हुई लूट को अब बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी देश में बदलाव की राजनीति का एक ही विकल्प है. संदीप सैनी ने कहां की केंद्र की भाजपा एवं पंजाब की कांग्रेस सरकार बेतहाशा बढ़ोतरी के बाद कुछ रेट कम करके शायद यह भूल गई है कि मुर्दे के बाल काटने से उसका वजन कम नहीं हो जाता. आज जनता की बेतहाशा महंगाई एवं आर्थिक लूट से कमर टूट चुकी है. आज दोनों ही सरकारों की गलत नीतियों के कारण देश का हर वर्ग कंगाली के कगार पर खड़ा है. जिससे बेरोजगारी का आलम अपने चरम पर है. संदीप सैनी ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि वह पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस को जीएसटी के दायरे में लाए ताकि जो सरकारें जीएसटी को अपनी बहुत बड़ी उपलब्धि मानती हैं उस उपलब्धि का आम जनता को भी कुछ फायदा नजर आए. उन्होंने कहा कि हमारे देश का दुर्भाग्य है कि इसके राजनेता अपनी हर नीति आगामी चुनावों को देखकर ही बनाते हैं और चुनाव का नजदीक होना ही तय करता है की कुछ दिन आम जनता की जिंदगी के भी आसान होंगे. उन्हें आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी का साथ देकर देश की राजनीति को बदलाव की तरफ लेकर जाएं ताकि देश का सही अर्थों में विकास हो सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here