विधान सभा क्षेत्र गढ़शंकर से भाजपा के उम्मीदवार निमिषा मेहता सहित दो पर अलग- अलग धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज

0
1064

होशियारपुर : चुनाव के दौरान वोटरों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए शराब व पैसे का लालच देने का एक मामला ध्यान में आने पर जिला चुनाव अधिकारी होशियारपुर की ओर से तुरंत कार्रवाई की गई है। विधान सभा क्षेत्र गढ़शंकर से भाजपा के उम्मीदवार निमिषा मेहता व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ थाना गढ़शंकर में अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। वर्णनीय है कि उम्मीदवार निमिषा मेहता की ओर से वोटरों को शराब व पैसे देकर अपने पक्ष में वोटें डालने के लिए किसी व्यक्ति से बात करने की आडियो रिकार्डिंग ध्यान में आई थी।
जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों पर जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान वोटरों को लुभाना आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि गढ़शंकर विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार निमिषा मेहता की किसी अन्य व्यक्ति के साथ आडियो रिकार्डिंग का मामला ध्यान में आने पर तुंरत जिला पुलिस को कार्रवाई करने की हिदायत दी गई थी। उन्होंने कहा कि थाना गढ़शंकर में अलग-अलग धाराओं 171-सी, 171-ई, 171-एच, 171-एफ, 129(3), 135-सी, 126(2) व 126 बी के अंतर्गत निमिषा मेहता व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here