गुरदासपुर में घुस रहे पाकिस्तान ड्रोन पर की बीएसएफ ने फायरिंग

0
322

कलानौर (गुरदासपुर) : शुक्रवार की रात को बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती बीएसएफ की 58 बटालियन की बार्डर आउटपोस्ट (बीओपी) चौंतरा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने सीमा पार से उड़कर आए पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग करके उसे भारतीय सीमा में प्रवेश करने से रोक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही दिए बीएसएफ के अधिकारी जायजा लेने के लिए पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक बीएसएफ की 58 बटालियन की उक्त पोस्ट पर तैनात जवानों ने रात करीब 2 बजे भारत सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन उड़ता हुआ देखा। इसको देखने के बाद बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया। बीएसएफ के जवानों ने पंजाब पुलिस के कर्मचारियों के सहयोग से सर्च अभियान चलाया लेकिन इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु हाथ नहीं लगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here