पंजाब की कमांड दिल्ली को सौंपने की भाजपा नेताओं ने की घोर निंदा :भगवंत मान कठपुतली मुख्यमंत्री साबित हो रहे हैं : तीक्ष्ण सूद

0
216

होशियारपुर ( 11 जुलाई) भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया बिट्टू, कमलजीत सेतिया, यशपाल शर्मा द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि पंजाब का यह एक बड़ा दुर्भाग्य है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार केवल नाममात्र पंजाबियों की सरकार है। पंजाब के लोगों ने पंजाब के हितों के लिए तथा बदलाव लाने के लिए भारी बहुमत से आम आदमी पार्टी के हक में गत विधानसभा चुनावों में फतवा दिया था, परंतु 3 महीने के अंदर ही आम आदमी पार्टी के सभी दावों की फूक निकल गई है। उन्होंने कहा कि आज पंजाब की जनता पूछ रही है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से आम आदमी पार्टी के नेतृत्व का भरोसा उठ गया है या आम आदमी पार्टी के नेतृत्व को भगवंत मान की योग्यता पर विश्वास नहीं रहा जो उन्हें सरकार चलाने के लिए एक सलाहकार कमेटी बना कर दी जा रही है। उन्होंने कहा कि दरअसल सलाहकार कमेटी बनाने के बहाने केजरीवाल एंड कंपनी पंजाब के हकों पर डाका डालकर पंजाब की सत्ता की चाबी अपने हाथ में संभालना चाहते हैं। जिसके लिए एक बड़े सुनियोजित षड्यंत्र के तहत सबसे पहले के उच्च अधिकारियों को राघव चड्डा एंड कंपनी ने सीधे ही दिल्ली बुलाकर दिशा निर्देश देने शुरू कर दिए। जब चारों तरफ से उसका विरोध हुआ तो एक दिल्ली पंजाब के बीच जानकारी आदान प्रदान कमेटी बना दी गई ताकि पंजाब के सरकारी कामों में दिल्ली का दखल चलता रहे। भाजपा नेताओं ने कहा कि इसी क्रम में राघव चड्डा समेत दिल्ली से सम्बंधित 6 व्यक्तियों को राज्यसभा में भेजा गया तथा अब सलाहकार कमेटी के नाम पर उनके चेयरमैन के बहाने राघव चड्डा को अप्रत्यक्ष तौर पर पंजाब की बागडोर संभाल दी गई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली से लगता है कि राघव चड्डा को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों की अधिकारिक पुष्टि जल्दी ही हो सकती है।श्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि पंजाब के लोग महसूस कर रहे हैं कि भगवंत मान आम आदमी पार्टी के हाथों में मात्र कठपुतली बनकर खेल रहे हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी जिस ढंग से पंजाब को चला रही है आने वाले समय में पंजाब के लिए इस की सोच काफी तथा कार्यप्रणाली घातक सिद्ध हो सकती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here