जनगाथा / अमृतसर। चणनके गांव निवासी युवती के अपने ही गांव के संबंध बन गए। परिवार के विरोध के बावजूद युवती ने प्रेमी से शादी कर ली। इसका पता जब परिजनों को चला तो उन्होंने दूल्हे के चचेरे भाई का अपहरण कर लिया और उससे जमकर मारपीट की। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।
एसआइ बलकार सिंह ने बताया कि चणनके निवासी बीर सिंह के बयान पर पुलिस ने गांव में ही रहने वाले रंजीत सिंह, हरपाल सिंह, दविंदर सिंह, तोलेवाल गांव निवासी गुरमुख सिंह उर्फ गोखा के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। बीर सिंह ने बताया कि उनका भतीजा सुखचरण सिंह 12वीं तक पढ़ा है। गांव की ही बलजीत कौर भी उनके भतीजे के साथ पढ़ती थी
इस दौरान सुखचरण व बलजीत कौर में प्रेम संबंध बन गए। सुखचरण सिंह और बलजीत कौर ने विवाह करने की योजना बनाई। जब इसकी जानकारी बलजीत कौर के परिजनों को मिली तो उन्होंने उक्त रिश्ते का विरोध किया। इसके बावजूद बलजीत कौर ने चुपके से सुखचरण के साथ प्रेम विवाह कर लिया था। इसके बाद उन दोनों ने हाईकोर्ट में सुरक्षा को लेकर याचिका भी दायर की थी।