अमेरिका पाकिस्तान को खतरनाक देश बताकर अब मुकरा

0
145

वाशिंगटन: पाकिस्तान में जारी सियासी उठापठक के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बयान ने आग में घी का किया है। बाइडेन ने पाकिस्तान को परमाणु युक्त सबसे खतरनाक देश बताने के बाद  पाकिस्तान के नेता, अभिनेता से लेकर पत्रकार और राजनयिक तक अमेरिका के खिलाफ आग उगल रहे हैं । पाकिस्तानी सरकार ने अमेरिकी राजदूत को तलब करके अपनी आपत्ति जताई और राष्ट्रपति जो बाइडेन के बयान को स्पष्ट करने के लिए कहा। इस दबाव के बाद अमेरिका का रुख पलटता नजर आ रहा है।  अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने  इस मामले में सफाई पेशकरते हुए बयान जारी किया। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका पाकिस्तान की प्रतिबद्धता और अपने परमाणु हथियार सुरक्षित रखने की क्षमता के प्रति आश्वस्त है।

बाइडेन प्रशासन ने कहा है कि अमेरिका सभी क्षेत्रीय और वैश्विक आतंकवादी खतरों को खत्म करने के लिए पाकिस्तान की ओर से सहयोग की उम्मीद कर रहा है।अमेरिका ने हमेशा एक सुरक्षित और समृद्ध पाकिस्तान को अमेरिकी हितों के लिए महत्वपूर्ण माना है। पाकिस्तान के साथ लंबे समय से चले आ रहे सहयोग के लिए भी अमेरिका महत्व देता है।’ विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने यहां संवाददाताओं से कहा, “कुछ देशों ने पाकिस्तान की तरह आतंकवाद का सामना किया है और वे क्षेत्रीय अस्थिरता व क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरों जैसे टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) का मुकाबला करने में साझा रुचि रखते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here