देश भर में शिक्षा क्षेत्र में अग्रणीय रहने पर पंजाब का समस्त अध्यापक वर्ग बधाई का पात्र: एडवोकेट मरवाहा

0
233

-कहा, सरकारी स्कूलों के अध्यापकों और शिक्षा विभाग की कड़ी मेहनत से ही हुआ संभव


होशियारपुर : पंजाब के सरकारी स्कूलों ने शिक्षा के क्षेत्र में देश में अग्रणीय स्थान बनाकर राज्य का सिर गर्व से ऊंचा किया है तथा यह सब संभव हो पाया है क्योंकि हमारे अध्यापक और शिक्षा विभाग पूरी तनमयता के साथ मेहनत कर रहे हैं। इस उपलब्धि के लिए शिक्षा विभाग एवं समस्त अध्यापक वर्ग बधाई का पात्र हैं। यह विचार नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में व्यक्त किए। एडवोकेट मरवाहा ने कहा कि हमारे स्कूलों के मेहनती अध्यापक बच्चों का भविष्य संवारने में दिन रात एक कर रहे हैं तथा उसी का नतीजा है कि आज हमारे जिला होशियारपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का 12वीं का नतीजा शानदार रहा है। इसके लिए उन्होंने जिला शिक्षा विभाग एवं अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि इस बढ़त को इसी प्रकार कायम रखते हुए अध्यापक वर्ग से अपील है कि वे भविष्य में भी इसी लग्न एवं निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाएं। एडवोकेट मरवाहा ने कहा कि जिला होशियारपुर साक्षरता की दर में प्रदेश का पहला जिला है और हमारे होनहार बच्चे इस उपलब्धि को बनाए रखने के लिए जी-तोड़ मेहनत से आगे बढ़ रहे हैं। जिसका प्रमाण 12वीं कक्षा का शतप्रतिशत परिणाम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here