संकरा चैरीटेबल आई अस्पताल से करार से नेत्रदान मुहिम में आएगी तेजी: जेबी बहल

0
256

-रोटरी आई बैंक से जुडक़र नेत्रदान के क्षेत्र में हुई है नए अध्याय की शुरुआत: रविंदरपाल चावला

होशियारपुर :  रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की तरफ से नेत्रदान मुहिम को आगे बढ़ाते हुए इस पथ पर एक और मील का पत्थर स्थापित किया है। सोसायटी की तरफ से लुधियाना के प्रसिद्ध संकरा चैरीटेबल आई अस्पताल के साथ एमओयू साइन किया है ताकि कार्निया ब्लाइंडनैस से पीडि़त मरीजों के आप्रेशन करवाए जा सकें व कार्निया लेने में भी कोई परेशानी न आए। इस संबंधी सोसायटी पदाधिकारियों की तरफ से अस्पताल प्रबंधकों के साथ बैठक की गई। बैठक में सोसायटी के चेयरमैन जेबी बहल व प्रधान प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा तथा अस्पताल की तरफ से यूनिट हैड रविंदरपाल चावला व सीनियर आई सर्जन डा. मनोज गुप्ता मौजूद थे। इस दौरान दोनों संस्थाओं ने आप्रेशन एवं कार्निया संबंधी अनुबंध पर साइन किए तथा इस बात को सुनिश्चित बनाने की बात कही कि अधिक से अधिक कार्निया ब्लाइंडनैस पीडि़तों को रोशनी प्रदान करने के लिए बचनबद्ध रहेंगे। इस संबंधी और जानकारी देते हुए प्रधान संजीव अरोड़ा ने बताया कि किसी के मरणोपरांत नेत्रदान करने की सूरत में कई बार दूरी होने के चलते टीम समय पर नहीं पहुंच पाती थी, जिस कारण कार्निया लेने में दिक्कत होती थी। लेकिन अब अस्पताल के साथ अनुबंध होने से यह कार्य और आसान हो जाएगा। क्योंकि, दूर-दराज के क्षेत्रों में जब भी नेत्रदान संबंधी कोई कॉल आएगी तो अस्पताल की टीम एम्बुलैंस सहित समय पर नेत्रदान करने वाले के निवास स्थान पर पहुंच जाएगी। जिससे कार्निया प्राप्त करने उपरांत उसे 72 घंटे के भीतर दो मरीजों को डाल दिया जाएगा। इस मौके पर श्री बहल ने बताया कि एक सर्वेक्षण के अनुसार भारत में लगभग 85 लाख लोग अंधेपन का शिकार हैं। इनमें से लगभग 75 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, हअगर उनका इलाज हो जाए यानि कि उन्हें आंख डाल दी जाए तो वह ठीक हो सकते हैं। प्रति वर्ष लगभग 40 हजार लोग अंधेपन से पीडि़त हो जाते हैं, जोकि चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि अस्पताल से करार होने से इस मुहिम में तेजी आएगी। इस अवसर पर यूनिट हैड रविंदरपाल चावला ने बताया कि उनके पूरे देश में 12 चैरीटेबल आई अस्पताल हैं, जो कैंपों के माध्यम से लोगों की आंखों का फ्री इलाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोटरी आई बैंक का साथ मिलने से एक नए अध्याय की शुरुआत होने जा रही है, जिसका मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने अस्पताल की तरफ से पूर्ण सहयोग की बात कही। इस मौके पर सोसायटी की तरफ से दीपक मेहंदीरत्ता एवं जसवीर कंवर भी मौजूद थे।

——

संकरा अस्पताल के साथ एमओयू साइन करते जेबी बहल व संजीव अरोड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here