जनगाथा । AEIE ( Advance education Immigration Experts ) एईआइई (एडवांस एजुकेशन इन इमीग्रेशन एक्सपर्टस) को फास्टवे सिनेमा
चेनल की तरफ से दसूहा शहर के सर्वेंक्षण के उपरांत बेस्ट आइलेटस सेंटर -2018 के अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया । संस्थान की मैनेजिंग डायरेक्टर मुस्कान हांडा के अनुसार हमारे सेंटर पर आइलेटस, पीटीई , स्पोकन इंगलिश जैसे कोर्स अनुभवी शिक्षकों द्वारा करवाए जाते हैं। मैनेजमैंट द्वारा आर्थिक तौर पर जरुरतमंद लड़कियों को सभी कोर्स निशुल्क करवाने की सुविधा भी दी जाती है। उन्होनें कहा कि रविवार को विद्यार्थियो के लिए स्पेशल बेंच का भी प्रबंध किया गया । इस मौके पर सेंटर का समस्त स्टाफ उपस्थित था ।