होशियारपुर। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले स्थित वृंदावन के गौरी गोपाल आश्रम में नेकी की राह फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में अदिति सिद्धू को पंजाब की युवा लेखिका के रूप में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आध्यात्मिक प्रवचनकर्ता डॉ. अनिरुद्ध आचार्य महाराज, इंटरनेशनल बॉक्सर विजेंदर सिंह बेनीवाल और सामाजिक कार्यकर्ता साध्वी हर्षा ऋच्छरिया ने अदिति सिद्धू को सम्मानित किया। कार्यक्रम में आईपीएस अधिकारी किरण बेदी के साथ अदिति सिद्धू और हरियाणवी गायिका जीडी कौर को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। आयोजन का संचालन नेकी की राह फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. गौरव शर्मा ने किया।
सम्मान प्राप्त करने पर अदिति सिद्धू ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में यह पहचान मिलना न केवल उनकी मेहनत बल्कि परिवार, गुरुजनों और पाठकों के सहयोग का भी परिणाम है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी समाज के लिए प्रेरणादायक और सार्थक लेखन जारी रखेंगी। अदिति ने नेकी की राह फाउंडेशन और सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।